Published by Aprajita
नई दिल्ली; ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस महीने के अंत में अपनी भारत यात्र स्थगित कर दी है। उन्हें 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने देश में कोरोना वायरस के चलते खराब होते हालात को देखते हुए भारत आने में असमर्थता जताई। इसका हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन नहीं करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि परेड में लोगों को बुलाना गैरजिम्मेदराना होगा।
थरूर ने ट्वीट करके कहा कि अब जब बोरिस जॉनसन की इस महीने की भारत यात्रा कोरोना की दूसरी लहर के कारण रद कर दिया गया है और हमारे पास 26 गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नहीं है, तो एक कदम आगे क्यों न जाएं और समारोह को पूरी तरह से रद कर दें? हमेशा की तरह परेड में भीड़ जुटना गैर जिम्मेदाराना होगा।