published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को नीति निर्माण में डेटा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि कम समय में अधिक से अधिक और सटीक डेटा उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाना चाहिए। श्री गंगवार ने यहां वीडियो के जरिए श्रम ब्यूरो के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण करते हुए कहा कि कागज का इस्तेमाल किए बिना कामकाज को जल्द ही आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिजिटलीकरण और कृत्रिम बुद्धिमता बहुत कम समय में बड़े डेटा के संग्रह और विश्लेषण में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है और इस उद्देश्य के लिए सटीक डेटा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/new-education-policy-will-strengthen-management-courses-dr-nishank/
इस अवसर पर श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव हीरालाल सामरिया, श्रम ब्यूरो के महानिदेशक डी. पी. एस. नेगी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रम ब्यूरो अपनी स्थापना के बाद से अखिल भारतीय स्तर पर श्रम के विभिन्न पहलुओं पर आंकड़ों के संग्रह,संकलन,विश्लेषण और प्रसार में लगा हुआ है। उन्होंने श्रम ब्यूरो को अपनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह डिजिटलीकरण करने और अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों के माध्यम से डेटा एनालिटिक्स तथाकृत्रिम बुद्धिमता के उपयोग का अपना दायरा बढ़ाने के लिए कहा है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/