published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): डालमिया समूह ने अयोध्या में एक विश्वस्तरीय अस्पताल एवं उच्च शिक्षा के लिए एक आधुनिक स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है। उद्योगपति संजय डालमिया के नेतृत्व में डालमिया समूह ने उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क कर राम जन्मभूमि अयोध्या में एक अस्पताल एवं एक स्कूल बनाने के लिए जमीन दिए जाने की मांग की। यह शहर भारत के पवित्र शहरों में से एक है। समूह राज्य सरकार के साथ इस मसले पर लगातार संपर्क में है। अयोध्या में 10 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने की मांग राज्य सरकार से पहले ही की जा चुकी है। डालमिया ग्रुप कंपनीज के अध्यक्ष संजय डालमिया ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा ,“मेरे पिता का सपना श्री राम जन्मभूमि को एक विश्वस्तरीय मॉडल के रूप में देखना था, जो पूरी दुनिया के लिए न्यायपरायणता एवं प्रेरणा का प्रतीक बने। उनकी याद में हम इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अयोध्या में दो महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। पहले तो हम एक अत्याधुनिक सुविधा का निर्माण करने की योजना बना रहे हैं। यह एक चैरिटेबल हॉस्पिटल होगा, जो जरूरतमंदों का इलाज निशुल्क करेगा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/rupee-purchase-rate-foreign-currencies-04-september/
दूसरा, मेरी माँ की याद में हम उच्च शिक्षा के लिए एक विद्यालय स्थापित करेंगे, जो बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करेगा।’’ श्री डालमिया के पिता स्वर्गीय विष्णु हरी डालमिया विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि अभियान का नेतृत्व किया था। समूह की कंपनी डालमिया हेल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड एक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की स्थापना करने की योजना बना रही है। यहां पर स्वर्गीय श्री विष्णु हरी डालमिया की याद में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से इलाज किया जाएगा, ताकि अयोध्या के नागरिकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। समूह की एक और कंपनी, डालमिया बिज़ एजुकेशन स्वर्गीय विष्णु हरी डालमिया की पत्नी की याद में एक स्कूल ‘ललिता माँ डालमिया स्कूल ऑफ हायर लर्निंग’ की स्थापना करने की योजना बना रही है। भारतीय संस्कृति तथा सिद्धांतों के पारंपरिक मूल्यों का विकास करने के उद्देश्य से इस स्कूल में नई शिक्षण विधियों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्कूल का फोकस बच्चों के संपूर्ण विकास पर होगा और यहां का पाठ्यक्रम उसी के अनुरूप विकसित किया जाएगा। श्री संजय डालमिया ने कहा, ‘‘हमें यूपी सरकार द्वारा दीर्घकालिक आधार पर जमीन मिलते ही ये दो सामाजिक प्रोजेक्ट शुरू करने का पूरा विश्वास है। हम श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के साथ ही अस्पताल और स्कूल का निर्माण भी पूरा कर लेना चाहते हैं।’’
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/