published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माण कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ एवं वेलनेस उत्पाद अब उसके प्रमुख ब्यूटी ब्रांड स्टोर न्यू यू स्टोर में भी उपलब्ध होने से इस ब्रांड ने अपने उत्पादों की रेंज का विस्तार किया है। न्यू यू की विपणन प्रमुख विन्नी पन्नू ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि हेल्थकेयर और वेलनेस उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ उत्पादों की रेंज का विस्तार करने का फैसला किया गया है और पोर्टफोलियो में डाबर हेल्थ एंड वेलनेस उत्पादों को शामिल किया गया है। न्यू यू को इसके ब्यूटी और स्किनकेयर उत्पादों के लिए जाना जाता है और सबसे अधिक पसंदीदा कंज्यूमर ब्रांड होने के नाते उपभोक्ता की मांग पर ध्यान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mg-motors-started-its-old-cars-business/
लोग इस महामारी के दौरान न केवल अपनी सुंदरता की देखभाल संबंधित जरूरतों पर बल्कि समग्र स्वास्थ्य और वेलनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। स्टोर में आने वाले उपभोक्ता को अब एक ही छत के नीचे ब्यूटी, हेल्थ एंड वेलनेस रेंज तक पहुंच प्राप्त होगी। डाबर की हेल्थ एंड वेलनेस रेंज में इम्यूनिटी किट, सैनिटाइजर, तुलसी ड्रॉप्स, च्यवनप्राश, शहद आदि शामिल हैं, और ये सभी न्यू यू स्टोर में उपलब्ध है। सुश्री विन्नी ने कहा कि न्यू यू डाबर को-ब्रांडेड कियोस्क दिल्ली एनसीआर के तीन प्रमुख मॉलों में स्थापित किए जाएंगे, जहां डाबर के प्रतिनिधि उपभोक्ताओं को डाबर हेल्थ एंड वेलनेस रेंज के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेंगे और उन्हें नए लॉन्च, एक्सक्लूसिव ऑफर आदि के बारे में भी बताएंगे। यह कलेक्शन न्यू यू वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/