नयी दिल्ली । क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड और पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन लॉन्च करने की घोषणा की। यह कार्ड उन ग्राहकों के सेगमेंट के लिए अधिकतम बचत पेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो फ्यूल पर उल्लेखनीय राशि खर्च करते हैं। बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन बीपीसीएल फ्यूल और एमएके ल्यूब्रिकेंट्स, भारत गैस (एलपीजी) पर खर्च करने (केवल वेबसाइट और ऐप) और बीपीसीएल के इन और आउट कन्वीनियंस स्टोर में खर्च करने पर 25 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स (आरपी) प्रदान करता है। बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन की योजना, जो बीपीसीएल पेट्रोल पंपों में ईंधन और ल्यूब्रिकेंट्स पर खर्च किए जाने पर 7.25 प्रतिशत की ज़बरदस्त वैल्यू बैक (जिसमें 1 प्रतिशत सरचार्ज पर छूट शामिल है) और भारत गैस पर खर्च किए जाने पर 6.25 प्रतिशत का शानदार वैल्यू बैक दिलाता है और इसके साथ ही डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना, डाइनिंग और फिल्मों सहित अन्य नियमित खर्चों पर भी तेज़ी से बचत करने का मौका देता है। बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन ग्राहकों को देशभर के 17000 से अधिक भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंपों के विस्तृत नेटवर्क में फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर बचत करने का आनंद मिल सकेगा। इसके साथ ही ईंधन खर्च के लिए न्यूनतम ट्रान्ज़ैक्शन की कोई सीमा नहीं होगी, जिससे ग्राहकों को प्रत्येक ट्रान्जैंक्शन के साथ बचत करने में मदद मिलेगी। एसबीआई के चेयरमैन,
दिनेश खारा ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा, “इस बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन की पेशकश बीपीसीएल के साथ एसबीआई कार्ड की भागीदारी को मजबूत करती है। यह कार्ड ग्राहकों को इंडस्ट्री में ईंधन पर सबसे ज़्यादा बचत हासिल करने का प्रस्ताव लेकर आएगा, और इस प्रकार इसे सेगमेंट में एक पसंदीदा विकल्प बनाता है। यह लॉन्च निश्चित रूप से भारत में डिजिटल भुगतान वृद्धि में मदद करेगा।”बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन ईंधन खर्च पर इस श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ रिवॉर्ड पॉइंट्स का संयोजन विभिन्न नियमित खर्च श्रेणियों पर वैल्यू बैक के साथ करता है, इस प्रकार कार्डधारकों की संपूर्ण खर्च ज़रूरतों को पूरा करता है।