देशभर में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या हुई 1,818

टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

Published By Anant Bhushan

नयी दिल्ली  25 सितंबर  देश में कोरोना वायरस कोविड -19 की जांच करने वाले प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,818 हो गयी है और इन सभी लैब ने मिलकर पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 14,92,409 नमूनों की जांच की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में आठ नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 1,084 और निजी प्रयोगशालाएं 734 हैं।
इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 923 (सरकारी- 478, निजी- 445 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 769 (सरकारी: 572, निजी: 197) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 126 (सरकारी: 34, निजी: 92) हैं। इन 1,818 प्रयोगशालाओं ने 24 सितंबर को 14,92,409 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 6,89,28,440 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना नमूनों की जांच गति तेज करने से 15 सितंबर के बाद कोरोना पोजिटिविटी दर में काफी बढ़त दर्ज की गयी लेकिन 23 सितंबर के बाद से पोजिटिविटी दर में गिरावट देखी जा रही है, जो एक अच्छा संकेत है।
गत 15 सितंबर को देशभर में 10,72,845 कोरोना टेस्ट हुए और उस दिन कोरोना पोजिटिविटी दर 7.81 प्रतिशत रही और 21 सितंबर को 7,31,534 टेस्ट हुए लेकिन पोजिटिविटी दर तेजी से बढ़ती हुई 11.89 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 22 सितंबर को 9,33,185 कोरोना टेस्ट हुए और पोजिटिविटी दर घटकर 8.05 प्रतिशत हो गयी लेकिन 23 सितंबर को 9,53,683 कोरोना टेस्ट होने के बीच पोजिटिविटी दर बढ़कर 8.74 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 24 सितंबर को 11,56,569 कोरोना टेस्ट हुए लेकिन पोजिटिविटी दर घटकर 7.48 प्रतिशत पर और 25 सिंतबर को सर्वाधिक 14,92,409 टेस्ट होने के बीच कोरोना पोजिटिविटी दर घटकर 5.77 प्रतिशत रह गयी है।
मंत्रालय का कहना है कि देश में इस वक्त प्रति दस आबादी प्रतिदिन औसतन 49,948 टेस्ट हो रहे हैं और देश के 23 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 58 लाख के पार 58,18,570 हो गयी है हालांकि, 24 सितंबर को 81,177 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,141 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,734 की तेजी दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,70,116 सक्रिय मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हाे गयी और अब देशभर की 1,818 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *