published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 57,469 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 75 प्रतिशत के पार 75.27 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 57,469 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक संक्रमण काे मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 23,38,035 हो गयी है। मंत्रालय ने आज कहा कि संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों तथा अब तक संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों के बीच का फासला बढ़कर 16,27,264 हो गया है। मंत्रालय का कहना है कि जांच गति तेज करने, ट्रैकिंग करने और प्रभावी रूप से उपचार करने से देश में रिकवरी दर लगातार बढोतरी पर है। रिकवरी दर के मामले में दिल्ली अव्वल है। दिल्ली में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 84 प्रतिशत, बिहार में 81 प्रतिशत और गुजरात में 80 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/csmt-station-will-be-redeveloped-in-ninety-years-old-format/
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61,408 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 31,06,348 हो गयी है। हालांकि, 23 अगस्त को 57,469संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 836 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 3,103 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,10,771 सक्रिय मामले हैं। आंध्रप्रदेश में 23 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्रप्रदेश में 8,593 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा ,महाराष्ट्र में 8,157,तमिलनाडु में 6,047, कर्नाटक में 4,996 , उत्तर प्रदेश में 4,318, बिहार में 3,467 , असम में 3,259,पश्चिम बंगाल में 3,048, पंजाब में 2,226, ओडिशा में 2,129, तेलंगाना में 1,825, दिल्ली में 1,250, राजस्थान में 1,180, झारखंड में 1,122, केरल में 1,110,मध्य प्रदेश में 991, गुजरात में 969, हरियाणा में 809,छत्तीसगढ़ में 537,उत्तराखंड में 459, गोवा में 453,जम्मू कश्मीर में 434, पुड्डुचेरी में 350, मणिपुर में 161, त्रिपुरा में 159, नागालैंड में 128, हिमाचल प्रदेश में 120 और अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 110 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। शेष राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 100 से कम संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/