दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर में फिर से गिरावट

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,215 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1.58 लाख के करीब पहुंच गयी और चिंता की एक और बात यह है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की कुल संख्या 1,57,354 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,059 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,41,826 हो गया। देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में आंशिक गिरावट के साथ आज यह 90.13 प्रतिशत पर आ गयी जो बुधवार को 90.15 फीसदी पहुंच गयी थी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/naidu-greeted-sanitation-warriors/

राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 22 और मरीजों की जान चली गयी इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस से अब तक 4,257 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों में आज 134 और मामलों की बढोतरी भी चिंता का प्रमुख कारण रही। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 11,137 से बढ़कर 11,271 हो गये। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 27 और बढ़कर 587 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 17,004 कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही कोराेना के 13,75,193 नमूनों की अब तक जांच हो चुकी हैं और 10 लाख की आबादी पर जांच का औसत 72 हजार से अधिक 72,378 हो गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *