published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि यह राहत की बात है कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए कोरोना नमूनों की जांच गति तेज करने के बावजूद देश में कोरोना पॉजिटिविटी दर गिरावट में है। स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने आज हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कोरोना टेस्ट की संख्या में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना पॉजिटिविटी लगातार गिरावट में है और यह एक सकारात्मक संकेत है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/pulwama-attack-masood-azhar-mastermind-in-charge-sheet/
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त तक देश भर में 2,68,45,688 कोरोना टेस्ट हुए थे और उस वक्त पॉजिटिविटी दर 8.93 प्रतिशत थी लेकिन 25 अगस्त को जब देशभर में 3,68,27,520 कोरोना टेस्ट हुए हैं , तो पॉजिटिविटी दर घटकर 8.60 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी दर को देखें तो भी उसमें गिरावट दर्ज की गयी है। अगस्त के पहले सप्ताह में साप्ताहिक पाूजिटिविटी दर 11 प्रतिशत थी जो अब घटकर आठ प्रतिशत रह गयी है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/