Published By Avnish
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/akhilesh-next-assembly/
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे जिला न्यायालय मे कार्यरत एक न्यायिक अधिकारी तथा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज और कल दो दिनो के लिए न्यायालय को बंद कर दिया गया है।
अधिकारिक सूत्रो ने सोमवार को यहां कहा कि जिला न्यायालय मे कार्यरत एक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते न्यायालय परिसर को 19 और 20 अक्टूबर को बंद रखा जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होने कहा कि बंदी के दौरान न्यायालय भवन और उसके परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज किया जायेगा और साफ सफाई की जायेगी । दोनो दिनो मे नियत मुकदमो की सुनवाई के लिए सामान्य तिथि निश्चित की गई है।