कोरोना मामले 24 लाख के पार, 17.22 लाख स्वस्थ

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): देश में आज दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 34,267 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 24.29 लाख हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 27,133 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17.22 लाख से अधिक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/india-will-soon-make-an-important-place-in-the-field-of-defense-exports-rajnath/

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 24,29,738 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अब तक 17,22,993 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान 350 और लोगों की मौत से कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 47,488 हो गयी है। देश में फिलहाल 658783 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/