published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): काेरोना महामारी के दौरान औद्योगिक गतिविधियां धीमी पड़ने से मौजूदा वर्ष के जुलाई में कोर उत्पादन में 9.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। केंद्र सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया कि इससे पिछले महीने जून में कोर उत्पादन में 12.9 प्रतिशत की कमी आयी थी। जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 2.6 प्रतिशत रहा था।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/lawyer-filled-prashant-bhushans-fine/
चालू वित्त वर्ष में कोर उत्पादन में 20.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कोर उत्पादन की दर 3.2 प्रतिशत रही थी। कोर उत्पादन में आठ प्रमुख उद्योग कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाईनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/