published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल के दौरान सामाजिक दूरी का पालने करेंगे और अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे। आईपीएल का आयोजन इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है। हालांकि इसके लिए बोर्ड को सरकार की मंजूरी का इंतजार है। ली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “स्वास्थ्य को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण चीज है सामाजिक दूरी और कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी इसका उल्लंघन कर बाहर जाना चाहेगा।” ली ने कहा, “यह उनकी टीम और प्रशंसकों के लिए भी जरुरी है क्योंकि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो इससे नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/i-cant-wait-for-the-ipl-to-start-raina/
पूरी दुनिया में लोग क्रिकेट देखना चाहते हैं, वे काफी दिन से क्रिकेट से दूर हैं।” पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे भरोसा है कि सभी क्रिकेटर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे कोई गलती ना हो और वे सही काम करें तथा दिशा-निर्देशों का पालने करें। वे जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत काम करें और क्रिकेट का आनंद लें।” ली ने कहा, “आईपीएल आठ-नौ सप्ताह का टूर्नामेंट है और इसके लिए खिलाड़ियों को अच्छा पैसा मिलता है। उन्हें विश्व के लिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है। मुझे होटल के कमरे में खेलना पसंद है। मुझे बाहर जाने की जरुरत नहीं है। मैं गिटार बजाता हूं, कार्ड खेलता हूं और मजे करता हूं।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/