published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई (वार्ता): रिजर्व बैंक ने श्री के.वी. कामथ की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति बनायी है जिसे समाधान प्रस्तावों के लिए आवश्यक वित्तीय पैरामीटरों पर अपने सुझाव देगी। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा करते हुये कहा कि यह समिति एक निर्धारित ऋण की सीमा वाले खातों के लिए समाधान प्रस्तावों के वास्ते प्रक्रिया पर भी विचार करेगी। समिति को 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/policy-rates-unchanged/
यह समिति 1,500 करोड़ रुपये या उससे अधिक के ऋण खातों के समाधान के बारे में सिफारिशें करेगी। इस समिति का कार्यालय भारतीय बैंक संघ के कार्यालय में होगा लेकिन समिति के सारे व्यय रिजर्व बैंक वहन करेगा। समिति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कर्जदारों पर बहुत अधिक वित्तीय तनाव है। इसके मद्देनजर तनावग्रस्त खातों के निपटान के उपाय सुझाये जाने की आवश्यकता है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/