यूपी के मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में रखी पर्यटक आवास गृह की आधारशिला

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़

Published By Avnish Kumar

यह भी देखें – https://sindhutimes.in/those-who-could-not-become-soldiers-fighter-could-not-become-a-pilot-if-he-got-hurt-while-training-doing-job-after-mba-from-iim/

धर्मनगरी अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव का विश्व कीर्तिमान रचने के बाद देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर लोकमंगल की कामना की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से उत्तराखंड के चमोली जिले अंतर्गत तहसील जोशीमठ में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर प्रस्तावित यह पर्यटक आवास गृह 40 कमरों का होगा। करीब 11 करोड़ की लागत वाले इस पर्यटक आवास गृह में रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हाल, डॉरमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी।

इस भवन का निर्माण गढ़वाल शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी ने कहा कि पवित्र धाम भारत की सनातन आस्था का केंद्र है।

देश-विदेश से लाखों भक्त यहां आते हैं, उनकी सुविधा के लिए यूपी सरकार पर्यटक आवास गृह का निर्माण करवा रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सहयोग से यूपी और उत्तराखंड के बीच वर्षों से लंबित अनेक विवादों का सुखद समाधान हो गया है।