published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 2041 लोगों का ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन,ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/uttar-pradesh-the-temperature-of-18-aug/
इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1027 और तीन सवारी बैठाने पर 19 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 416 और गलत दिशा में चलने वाले 186 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 113 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा ओवर स्पीड वाले 79 और अन्य मामलों में 156 चालान किए गये । उन्होंने बताया कि बगैर कागजात तीन वाहन सीज किये गये। इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर सात लाख 25 हजार 600 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/