कोरोना काल में सामाजिक दूरी के साथ लाल किला पर हुआ समारोह

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ऐतिहासिक लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कोरोना महामारी की वजह से इस बार समारोह स्थल पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया था। सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य गणमान्य लोग भी चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। प्रधानमंत्री अपने आवास से निकलने के बाद सीधे राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कोविड-19 महामारी के साये में लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए चार हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया जिनमें अधिकारी, राजनयिक और मीडियाकर्मी शामिल थे। समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। लाल किला के लाहौरी गेट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। लाल किला पहुंचने के बाद श्री मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/prisoner-commits-suicide-by-hanging-in-kasganj/

गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल थे। गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद श्री मोदी लाल किला की प्राचीर की ओर बढ़े जहाँ उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवाने, नौसेना अध्‍यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने किया। केसरिया रंग की पगड़ी, क्रीम रंग का कुर्ता पहने और सफेद रंग और केसरिया रंग की पट्टिका लगाए मोदी ने सातवीं बार लाल किला के प्राचीर से देशवासियों को सम्बोधित किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ नारे लगाए। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए। श्री मोदी समारोह के समापन के बाद रवाना होने के लिए गाड़ी में बैठ गए लेकिन बाद में गाड़ी से उतर कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रीय उत्साह के इस त्यौहार में, विभिन्न स्कूलों के 500 एनसीसी कैडेट्स (सेना, नौसेना और वायु सेना) हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार समारोह में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/