कैप्टन कूल और सर्वश्रेष्ठ फिनिशर को क्रिकेट जगत ने सराहा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): कैप्टन कूल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के इस खेल में योगदान को क्रिकेट जगत ने सराहा है। धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “एमएसडी (धोनी) रिटायरमेंट क्लब में आपका स्वागत है। आपका करियर बेहद चमत्कारी रहा।” भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, “हमेशा तनावमुक्त, कभी लापरवाह नहीं। वह क्रिकेट में एक-एक ‘क्षणों’ के महत्व को समझते थे लेकिन उसे कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने विकेटकीपिंग को फिर से परिभाषित किया और फिनिश करने की कला में महारत हासिल किया। एक युग का अंत। धोनी के रूप में दुनिया को एक बेहतरीन फिनिशर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।” धोनी के आईपीएल में साथी खिलाड़ी और आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट किया, “बड़े भाई, संरक्षक, कप्तान और खेल के सभी दिग्गजों से ऊपर। आपसे बहुत कुछ सीखा है। खेल आपको याद करेगा।” भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धोनी के संन्यास पर ट्वीट किया, “कप्तान। लीडर। दिग्गज। माही भाई, आपने जो कुछ भी देश के लिए किया उसके लिए आपको धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/the-end-of-an-era-with-dhonis-retirement-ganguly/

पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने भी धोनी के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “एक दोस्त और ऐसे क्रिकेटर के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो हमारे देश को क्रिकेट की दुनिया में नयी ऊंचाइयों पर ले गया।” पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी के संन्यास पर ट्वीट करते हुए लिखा, “उनके जैसा दूसरा खिलाड़ी मिलना असंभव है। ना कोई है, ना कोई था, ना कोई होगा, एमएस (धोनी) जैसा। खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन धोनी से अधिक शांत स्वभाव का क्रिकेटर नहीं मिलेगा। धोनी का लोगों से जुड़ाव के कारण कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए वह परिवार के सदस्य जैसा लगते थे। ओम फ़िनिशाय नमः।” पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने धोनी के संन्यास पर ट्वीट कर कहा, “भारतीय क्रिकेट जगत में कुछ जगहें कभी भरी नहीं जा सकतीं। उनमें से माही भाई भी एक हैं। ” तेज गेंदबाज विनय कुमार ने लिखा, “आप हर खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा थे। आपने अपने अतुलनीय उपलब्धियों से देश का मान बढ़ाया है। माही भाई, सभी यादगार और चमत्कारी अनुभवों के लिए शुक्रिया। आपकी दूसरी पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी धोनी के संन्यास पर उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, शाम सात बजकर 29 मिनट से आप मुझे रिटायर समझें।” इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, “विश्वकप 2011 की जीत सचिन की शानदार विदाई थी लेकिन इसका नेतृत्व धोनी ने किया था। एक शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर। धोनी आप क्रिकेट के छोटे प्रारूप के सबसे बेहतरीन कप्तान और फिनिशर रहे हैं। शानदार यादों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं धोनी।” भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “दिग्गज खिलाड़ी अपने अंदाज में संन्यास लेते हैं। धोनी भाई आपने देश को बहुत कुछ दिया। आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।” भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत ने ट्वीट कर कहा, “धोनी आपके शानदार करियर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। आप क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन कप्तान थे। मैं आपके साथ विशेष पलों को साझा करने का आभारी हूं। आपको और आपके परिवार को अगली पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *