ब्रॉडी ने टेकमैन को हराकर जीता अपना पहला डब्लूटीए खिताब

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

वाशिंगटन,(वार्ता): अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने रविवार को लेक्सिंगटन में खेले गए टॉप सीड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में स्विजरलैंड की जिल टेकमैन को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता। ब्रॉडी ने इस जीत के बाद कहा, “मेरे लिए अपना पहला खिताब जीतना बहुत सम्मान की बात है। हर सप्ताह केवल एक ही विजेता होता है, इसलिए मैं स्वदेश (अमेरिकी) में पहली बार ट्रॉफी उठाकर वास्तव में बहुत खुश हूं।” ब्रॉडी ने जोरदार सर्विस और शक्तिशाली ग्राउंड स्ट्रोक्स के दम पर फाइनल मुकाबला एक घंटा 42 मिनट में जीत लिया।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/hallep-won-the-prague-open-title/

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा डब्ल्यूटीए का खिताब जीतना चाहती हूं और मैंने जो कुछ भी सोचा था वह सब कुछ हकीकत में बदल गया।” इस जीत के बाद ब्रॉडी की डबल्यूटीए रैंकिंग में नौ पायदान का सुधार हुआ है और वह 40 वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। टेकमैन ने पांचवीं सीड यूलिया पुतिनत्सेवा कोे हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था और उसके बाद उन्होंने शेल्बी रोजर्स को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त दी। टेकमैन ने फाइनल के बाद कहा, “हमेशा की तरह शानदार मैच। उम्मीद है भविष्य में हमारे बीच और मुकाबले होंगे।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/