published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली(वार्ता): भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुये उन्हें लीजेंड करार दिया है। ब्रॉड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के पांचवें एवं आखिरी दिन क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर अपना 500 वां शिकार किया और टेस्ट क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए। ब्रॉड ने इस सीरीज के आखिरी मैच में 10 विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने मैच और सीरीज जीत ली। युवराज ने बुधवार को टि्वटर पर ब्रॉड को बधाई दी और अपने प्रशंसकों से इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की कड़ी मेहनत और उपलब्धि की सराहने करने के लिए भी कहा। युवराज ने ट्वीट किया, “जब भी मैं स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उनके एक ओवर में लगाये गये मेरे छह छक्कों को याद करते हैं। आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि ब्रॉड ने जो उपलब्धि हासिल की है उसकी सराहना करें।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/yoga-institute-and-gym-will-open-from-august-5/
500 टेस्ट विकेट लेना कोई मजाक नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़संकल्प की जरूरत होती है। ब्राॅडी आप लीजेंड हैं। आपको सलाम है।” वर्ष 2007 में जब ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर के दूसरे वर्ष में थे तब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में भारत के युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाये थे। उस समय से आज तक के सफर में ब्रॉड ने न केवल अपनी गेंदबाजी में सुधार किया बल्कि टेस्ट क्रिकेट के महान गेंदबाजों में शुमार हो गए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/