शक्कर में खरीदी, खाद्य तेलों में मजबूती, दलहन-दालें सस्ती, चावल में मिश्रित रंगत

गैलरी टॉप -न्यूज़ न्यूज़ मध्यप्रदेश

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/self-sufficient-india-package/

इंदौर; सियागंज किराना बाजार में दीपावली मुहूर्त सौदे हुए। इसमें शक्कर में उठाव सुुस्त रहा। खाद्य तेलों में मांग से मजबूती रही। दलहनो में आज मुहूर्त कामकाज चला। इसमें चना तथा तुअर मंदी रही। दाल भी सस्ती बिकी। जबकि चावल में उठाव मिश्रित रंगत लिए बताया गया।किराना बाजारशक्कर मांग घटने से मंदी रही। आज दीपावली मुहूर्त में शक्कर में कामकाज 3400 से 3450 रुपये के स्तर पर चला।

शक्कर में 20 गाड़ी आवक हुई। खोपरा बूरा में उठाव रहा। खोपरा गोला तथा हल्दी में उठाव साधारण रहा। साबूदाना में खेरची उठाव बढ़ा बताया गया।तेल -तिलहनखाद्य तेलों में मांग से मजबूती दर्ज की गई। आज सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल ऊंचा बिका। मिलगत कमज़ोर रहने से सरसों तथा सोयाबीन मजबूत बना रहा।दाल-दलहनस्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दीपावली मुहूर्त में चना, तुअर सस्ती बिकी। दाल में उठाव सुस्ती से नरमी दर्ज की गई। चावल में कामकाज मिश्रित रंगत लिए बताया गया। चावल बासमती तिबार, हंसा सफेद तथा पोहा सस्ता बिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *