published by aprajita
बॉलीवुड से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/virat-kaholis-wife-anushka-sharma-gave-birth-to-the-daughter-on-monday-afternoon/
मुंबई; बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने गरबा गाने पर डांस किया है।दीपिका अभिनय के अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच दीपिका का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह फनी अंदाज में गरबा कर इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ‘कोई एक ऐसा दोस्त ढूंढ़िए जो किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सकता है।
लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/officers-of-uttar-pradesh-animal-medical-council-met-agriculture-production-commissioner-alok-sinha-and-submitted-a-letter-of-demand-for-immediate-implementation-of-the-agreement-on-medical-parity-wit/
कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/end-of-the-third-cycle-of-the-fourth-shell-bala-memorial-open-chess-competition-at-the-presision-chase-academy/
‘दीपिका पादुकोण जल्द ही कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी पर बन रही है। फिल्म में रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई है, वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी।
लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/national-president-of-al-imam-welfare-association-india-imran/
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें;http://ratnashikhatimes.com/press-cinematographer-manoj-devgan-who-has-been-associated-with-photo-journalism-for-a-long-time-died-today-in-meerut-on-28-december-2020/
।