क्यों इतनी देखी जा रही है Bobby Deol की वेब सीरीज ‘Ashram’

टॉप -न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

Published By Anant Bhushan 

जब से प्रकाश झा की ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘आश्रम’ (Ashram) में बॉबी देओल (Bobby Deol) की एंट्री हुई थी, तभी से ही इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. वहीं इस सीरीज ने एक बार फिर दर्शकों को बॉबी देओल का फैन बना दिया है. आपको बता दें कि बॉबी की वेब सीरीज ‘आश्रम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है. रिलीज़ होने के पहले 18 दिनों में ही इसे 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. इस सीरीज में ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ के रूप में बॉबी का प्रदर्शन दर्शकों के दिल में घर कर गया. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिससे ये साबित होता है कि ये अब तक का बॉबी देओल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

अपने करियर के इस दौर में बॉबी ने इस सीरीज में काम कर बड़ा रिस्क उठाया. अगर वो यहां पीछे हट जाते तो बहुत कुछ खो देते. एक बाबा का किरदार निभाना उनके लिए भी आसान नहीं था. इस सीरीज में बॉबी देओल ने निश्चित रूप से अपने चेहरे के एक्सप्रेशन्स को लेकर काफी खेल खेला. कई सीन्स ऐसे हैं जहां वो अपनी आंखों से ही सारी बातें कह देते हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों को एक शो में बांधे रखना आसान नहीं होता क्योंकि यहां दर्शकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद होते हैं. लेकिन बॉबी की अदाकारी ने इस सीरीज को सुपरहिट बना दिया. दर्शकों को एक पल भी ये नहीं लगा कि ये ‘काशीपुर वाले बाबा’ नहीं बल्कि बॉबी देओल हैं. शो के आखिर तक, लोगों ने बॉबी देओल के किरदार से वास्तव में नफरत करना शुरू कर दिया और कहा जाता है कि अगर दर्शक विलेन से नफरत नहीं कर सकते, तो शायद आपने अपने किरदार को ठीक से नहीं निभाया.

बॉबी ने इस सीरीज के लिए अपने शहर के एक्सेंट को पूरी तरह भुला दिया और एक अलग तरह के लहजे को अपनाया जो एक ढोंगी बाबा पर काफी सूट करता है. उन्होंने पूरी तरह से खुद को एक कॉन गॉडमैन में बदल दिया. बॉबी की सभी कोशिशें काम आई, आज हर तरफ उनकी अदाकारी की तारीफें हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *