विश्व कप क्वालीफायर्स का कार्यक्रम बदलने का ब्लू टाइगर्स ने किया स्वागत

न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता) :अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल शुरू होने का इंतजार भले बढ़ता जा रहा लेकिन इससे भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है और खिलाड़ियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से फीफा के 2022विश्व कप और 2023 एशिया कप के संयुक्त क्वालीफायर्स का कार्यक्रम बदलने के फैसले का स्वागत किया है। भारत के नंबर एक गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए फीफा के निर्णय की तारीफ की।एआईएफएफ टीवी से लाइव बातचीत में गुरप्रीत ने कहा, “मेरे मन में यह चल रहा था कि महामारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को पुन: शुरू करना अच्छी स्थिति नहीं है। ऐसे में सुरक्षा का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “मैं मैदान में वापसी करने के लिए बेताब हूं और मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कई अन्य खिलाड़ियों के साथ भी है। अगर एक खिलाड़ी के तौर पर देखें, यदि आपको खेलने का अवसर नहीं मिलता है तो आप अगले मैच के लिए तैयार होते हैं। मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने भी गुरप्रीत की बात पर सहमति जताते हुए माना कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। थापा ने कहा, “फीफा की घोषणा के बाद मेरा पहला विचार था कि वापस करने का हमारा इंतजार लंबा हो गया है।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/good-luck-playing-with-dhoni-gary-kirsten/

लेकिन हमें अलग नजरिए से भी सोचने की जरूरत है। इस समय सुरक्षा महत्वपूर्ण है और मैं पूरी तरह से इस फैसले के पक्ष में हूं।” डिफेंडर आदिल खान के अनुसार खेल को स्थगित करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है लेकिन इसे ‘सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ लिया गया है। आदिल ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्वालीफायर स्थगित हो गया। लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा निर्णय है। हम सभी खेल को मिस कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर हमें मैच के आयोजन में शामिल लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।” डिफेंडर प्रीतम कोटल को भी लगता है कि विभिन्न जगहों पर यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधित खतरा है। उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा कि बंगलादेश के खिलाड़ियों और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के साथ क्या हुआ। उनमें से कई कोरोना संक्रमित पाए गए। मुझे लगता है कि जब आपके सामने इस तरह की स्थिति हो, तो समझदारी इसी में है कि अंतरराष्ट्रीय खेल इवेंट को बाद में आयोजित किया जाए। वायरस के कारण न केवल आप बहुत सारे खिलाड़ी खो देते हैं, बल्कि इन खिलाड़ियों की सुरक्षा भी संदेह में है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/