Big Breaking! मुस्लिम लॉ बोर्ड का विधानसभा चुनाव मे किसी भी पार्टी के समर्थन से इनकार, लोगो का अपने वोट पर पूरा हक़ जिसको चाहे उसको वोट दे

टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय लखनऊ न्यूज़

लखनऊ! उत्तर प्रदेश मे 2022 विधानसभा चुनाव की गर्मी तेज़ होती नज़र आरही है जहा हर तरफ राजनैतिक पार्टियां प्रदेश मे हर वर्ग और धर्म को रिझाने मे लगी है तो वही प्रदेश मे बड़ी धार्मिक संस्थाए भी सक्रिय नज़र आरही है.

वही आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी ने एक बयान जारी करते हुए लोगो को उनका वोट खुद इस्तिमाल करने की नसीहत दी है मौलाना ने कहा देश मे प्रजातंत्र है और हर किसी को अपना वोट अपने समझ के हिसाब से देने का हक़ है इसके लिए किसी को बाध नहीं किया जा सकता है लॉ बोर्ड किसी भी राजनैतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता है.लोगो को पूरा हक़ है अपने हिसाब से अपना वोट दे.तो वही लॉ बोर्ड के मिम्बर मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक बयान मे लोगो से कहा की वोट सोच समझ कर डाले और अपने इलाके के सबसे अच्छे और सही इंसान को वोट दे ताकि आपकी दिक्कतों को दूर हो सके.
इसी सम्बन्ध मे कुछ दिन पहले मौलाना सलमान हुसैन नदवी का एक वीडियो जारी कर ओवैसी की पार्टी को समर्थन की बात कही थी मौलाना ने प्रदेश के मुसलमनो से ओवैसी की पार्टी को 2022 मे वोट देने की बात कही थी.

मुसलमानो को राजनैतिक दल बनाने की ज़रूरत

अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान हसन ने देश के सभी बड़े मौलानाओ और बड़े मुस्लिम संस्थाओ से एक राजनैतिक दल बनाने की बात कही इमरान हसन ने कहा की हमारी हालत जब तक नहीं सुधर सकती जब तक हम खुद कोशिश नहीं करते आज हमारी जो हालत है उसके कही ना कही हम खुद ज़िम्मेदार है इसलिए अब हमको खुद मैदान मे आना होगा ताकि अपने बात हम खुद रख सके और अपने समाज की परेशानियों को दूर कर सके.