published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
लखनऊ,(ST News): अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ पहुंच गये जहां से वह शाम को अयोध्या के लिये रवाना हो जायेंगे। श्री भागवत पुष्पक एक्सप्रेस से आज सुबह करीब नाै बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचे जहां से वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीवीआईपी गेस्ट हाउस के लिये रवाना हो गये। संघ प्रमुख शाम को सड़क मार्ग से अयोध्या के लिये रवाना होंगे। बुधवार को होने वाले भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में मंच पर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/mou-signed-between-iit-kanpur-and-ministry-of-defense/
लखनऊ पहुंचने से पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। श्री भागवत के साथ सरकार्यवाह भइया जी जोशी भी अयोध्या जायेंगे। श्री भागवत लखनऊ के निराला नगर में बैठक करेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद श्री भागवत और भइया जी जोशी में कारसेवकपुरम में संघ कार्यलय में ही रात्रि विश्राम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष उमा भारती भी लखनऊ पहुंची जहां से वह कुछ ही देर में अयोध्या के लिये निकलेंगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित होने के बावजूद सुश्री भारती कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन में हिस्सा नहीं लेंगी और इस दौरान वह सरयू तट पर भगवान की वंदना करेंगी। श्री मोदी के अयोध्या से रवाना होने के बाद वह रामलला के दर्शन करेंगी
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/