प्यार में विश्वास करना सिखाएगा पापोन का नया गाना ‘खिड़की’

मनोरंजन

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/puducherry-doctors-medicines/

मुंबई ; सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा प्रस्तुत पापोन का गाया गाना ‘खिड़की रिलीज हो गया है।गायक, गीतकार ,संगीतकार पापोन ने रूहानी संगीत के सिलसिले को जारी रखते हुए लव सोंग ‘खिड़की’ गाया जो लोगों के दिलों जरूर तक पहुंचेगा। पापोन के इस नए गाने को अमारभा बनर्जी द्वारा संगीतबद्ध और लिखा गया है। इस गाने में अभिनेत्री अशनूर कौर और वेब सिरीज़ बदिश बैंडिट्स के अभिनेता रितविक भौमिक नजर आयेंगे। दिल को छू जानेवाले इस वीडियो में दो लोगों की बीच की दोस्ती और प्यार को दर्शाया गया है।उनकी दोस्ती भाषा की बाधाओं को दूर करते हुए प्यार में तब्दील हो जाती है।पापोन का मानना है कि मुझे इस गाने की मेलोडी बेहद सुखदायक और अनोखी लगी। इस तरह की म्यूज़िक से मुझे बेहद खुशी मिलती है।खिड़की यह गाना उन लोगों के लिए है जो लव एट फर्स्टं साइट इफेक्ट विश्वास रखते हैं।

मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि यह गाना रिलीज हो चुका है।रितविक भौमिक ने कहा ,,“मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां पर कला को बहुत महत्व दिया जाता है, और संगीत मेरे जीवन में निरंतर बना रहा है।मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस बेहतरीन म्यूजिक वीडियो में काम करने का अवसर मिला। खिड़की एक ऐसा सोंग है जो पुराने दिनों के रोमांस की सादगी को आज के दौर की दिलचस्प कहानी के साथ दर्शाता है।

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/double-role-will-play-khan/

इस गाने में पहले प्यार की बेचैनी और प्रत्याशा को बहुत ही खूबसूरती से कैप्चर किया गया है।”अशनूर कौर का मानना है कि इस गाने की धुन जब भी आप सुनेंगे इसमें खो जायेंगे। मैंने जब पापोन सर की आवाज़ में इस गाने का पहला स्क्रैच सुना उसी वक्त यह गाना मेरे दिल को छू गया, मुझे उनके दिलकश गाने बेहद पसंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *