बेगमपुरा एक्सप्रेस अब अपने पुराने रुट जौनपुर से होकर चलेगी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

जौनपुर , (ST News): रेलवे जोन लखनऊ मंडल के सलाहकार सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया ने कहा है कि वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब अपने पुराने रूप जौनपुर से ही चलेगी, बदले रुट से चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड ने वापस ले लिया है। श्री बच्चा भैया मंगलवार को यहां “यूनीवार्ता” से बातचीत में कहा कि लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज दूरभाष पर अवगत कराया है कि वाराणसी से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब अपने पुराने रुट जौनपुर से सुलतानपुर होकर ही गुजरेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने बेगमपुरा एक्सप्रेस को प्रतापगढ़ और रायबरेली बदले रास्ते चलाने की तैयारी की थी। रेलवे जोन लखनऊ मंडल के सलाहकार सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने बताया कि बदले रूट को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों से कई बार बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/liquor-mafia-attached-assets-worth-one-crore-86-lakh-in-jaunpur/

जिसपर जनप्रतिनिधियों व रेलवे सलाहकार बोर्ड के मेम्बरों व यात्रियों की नाराजगी के बाद फैसला वापस ले लिया है। इसके लिए श्री बच्चा भइया एडवोकेट ने मोदी सरकार व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं और जौनपुर के राजनेता प्रयास कर रहे हैं कि देहरादून से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस भी अपने पुराने रूप अयोध्या जौनपुर होकर ही चले इसके साथ ही किसान एक्सप्रेस भी अपने पुराने रूट पर चलाने के लिये प्रयास किया जा रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *