published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
रांची,(वार्ता): भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से रांची में धोनी के लिए फेयरवेल मैच आयोजित करने की अपील की है। झारखंड के रहने वाले धोनी ने शनिवार की शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उनके संन्यास लेने पर राज्य के मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/what-dhoni-did-for-the-country-will-remain-in-everyones-hearts-virat/
हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे, पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं है। सोरेन ने ट्वीट कर कहा, “मैं मानता हूं हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो, जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि धोनी का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी झारखंड सरकार करेगी।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/