published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
जयपुर,(वार्ता): भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देनी चाहिए। जाफर को घरेलू क्रिकेट का दिग्गज माना जाता है। उन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है। हालांकि जाफर का मानना है कि बोर्ड को गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को इसकी इजाजत देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mobile-premier-league-becomes-sponsor-of-rcb/
जाफर ने कहा, “मेरी समझ में अगर कोई खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं है तो उसे विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देनी चाहिए। बीसीसीआई को कम से कम एक या दो लीग में खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत देनी चाहिए।” जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 34.11 के औसत से 1944 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके साथ ही दो वनडे और आठ आईपीएल मुकाबले खेले हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/