बीसीसीआई ने रोहित, इशांत और दीप्ति को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार जीतने परदी बधाई

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई,(वार्ता): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की थी जिसमें रोहित शर्मा को खेल रत्न जबकि इशांत और दीप्ति को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे जाने की घोषणा की गयी थी। बीसीसीआई के अलावा युवराज सिंह, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, मिताली राज, डब्ल्यूवी रमन, शिखर धवन, मोहम्मद कैफ, अजिंक्या रहाणे, मुंबई इडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, “रोहित को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह भारतीय टीम के चौथे क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। हमें आप पर गर्व है हिटमैन।”

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/suresh-sharma-appointed-as-chairman-of-nmaa/

उल्लेखनीय है कि रोहित सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली के बाद चौथे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। रोहित ने पिछले साल इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्वकप में 648 रन बनाए थे और रिकॉर्ड पांच शतक जड़े थे। रोहित को इससे पहले 2019 में आईसीसी वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था। बीसीसीआई ने इशांत को बधाई देते हुए कहा, “टीम के सीनियर टेस्ट गेंदबाज इशांत को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर शुभकामनाएं। आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।” इशांत एशिया के बाहर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट करियर में 297 विकेट लिए हैं और भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत ने पिछले साल छह टेस्ट मैच में 26 विकेट झटके थे। बीसीसीआई ने ट्वीट कर दीप्ति को बधाई देते हुए कहा, “ऑलराउंडर दीप्ति को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर बधाई। आप ऐसे ही नई ऊचाईंयों को छूती रहें।” दीप्ति वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। वह एकमात्र भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने वनडे में छह विकेट झटके हैं। दीप्ति इस साल हुए टी-20 विश्वकप में टीम में शामिल थी और उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *