बलरामपुर में बना छह रैन बसेरा

इमेज गैलरी उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

Published by Aprajita

यह भी पढ़े; https://sindhutimes.in/om-the-battle-with-in/

बलरामपुर; नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे गरीब, असहायो को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने एहतियाती कवायद शुरू कर दी है जिसके तहत मे छह रैन बसेरे बनाये गये हैं ।जिला आपदा प्रबंधन के सलाहकार सचिन मदान ने बुधवार को यहां कहा कि मौसम विभाग के इस बार ठंड अधिक पडने की संभावना व्यक्त की है। ठंड को ध्यान मे रखते हुए बलरामपुर,उतरौला,तुलसीपुर और पचपेडवा नगरीय क्षेत्रो के अतिरिक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय मे एक एक रैन बसेरो की स्थापना की गई है।उन्होने बताया कि इन रैन बसेरो की इस बार शासन ने जियो टैगिंग भी कराई है। जिले के तीनो तहसीलो मे उपजिला अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को पेट्रोलिंग के लिए नामित किया गया है।नामित अधिकारी सुनिश्चित करेगे कि सार्वजनिक स्थानो जैसे सडक, पटरी, अस्पताल,बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन आदि स्थानो पर कोई असहाय व्यक्ति खुले मे न लेटे। यदि कोई व्यक्ति खुले मे लेटे पाया जाए तो उसे रैन बसेरे मे पहुंचाया जाये। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर मे आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *