बागपत : शराब तस्करों से मुठभेड़ में एक शराब तस्कर गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

बागपत,(ST News): उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत क्षेत्र में शनिवार को शराब तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर बडौत कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शाहपुर बडौली गांव के पास काशीराम कॉलोनी के रास्ते पर पुलिस ने कार सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने रुकने के बजाय तेजी से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी पीछा कर उनको कार समेत दबोच लिया। बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग भी की जिसमें पुलिस के जवान बाल बाल बच गए। मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान शातिर बदमाश शुभम जैन निवासी मोहल्ला आजादनगर कस्बा बडौत को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से शुभम जैन घायल हो गया हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने घायल व गिरफ्तार आराेपी के कब्जे से अवैध एक मसकट, 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस, एक आल्टो कार मय 15 पेटी देशी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शुभम जैन शातिर किस्म का शराब तस्कर है। उन्होंने बताया कि इसी शराब तस्कर ने गत तीन अगस्त को शराब तस्करी के दौरान निवाड़ा चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें एक उपनिरीक्षक बलराम यादव व एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुभम जैन के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब तस्करी, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि के करीब 21 मुकदमे पंजीकृत हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *