published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
साउथम्पटन,(वार्ता): पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। 35 वर्षीय अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी पारी का 43वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। अजहर अपने 81वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/hockey-olympian-poonam-expressed-displeasure/
वह 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पांचवें और दुनिया के 68वें बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान में अजहर से पहले यह उपलब्धि यूनुस खान (118 टेस्ट, 10099 रन), जावेद मियांदाद (124 टेस्ट, 8832 रन), इंजमामुल हक़ (119 टेस्ट, 8829 रन) और मोहम्मद युसूफ (90 टेस्ट, 7530 रन) हासिल थी
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/