Auraiya : श्रीमद्भागवत कथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन

उत्तर प्रदेश औरैया

क्षेत्रीय संवाददाता

औरैया। जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेरखपुर में 7 दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में आज कथा विश्राम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मेरखपुर और अन्य क्षेत्रीय वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें – औरैया : नौ अपराधियों पर गिरी  जिला बदर गाज, एक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त 

भंडारे में क्षेत्री लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से  माता बहिनो मे काफी उत्साह देखा गया।  7  दिन से लगातार कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके अंतिम दिन भी बहुत मुस्कुराते हुए दिखाई दिए, पंडित राम कुमार अंजाना कथा के अंतिम दिन राम नाम की महिमा का गुणगान किया और बताया भगवान अपनी धरती लोक पर लीला समाप्त करके किस प्रकार से अपने देवलोक को चले गए इनमें कार्यकर्ता के नाम दीपेश कपिल अमन यीशु देबू भूरे अमित गोपाल सिद्धू बबुआ अभिषेक लल्लू सचिन राजा रवि मनु कृष्णा यीशु आदि लड़कों ने भरपूर सहयोग दिया वह पूरे 7 दिन तन मन से सेवा भाव से लगे रहे,तथा ककराही के पूर्व प्रधान दिवाकर पांडे जी ने भी अभूतपूर्व मेहनत व सहयोग देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें – Auraiya: कृष्ण उद्धव गोपी संवाद सुनकर दर्शक भक्ति रस में डूबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *