-कड़ी धूप में जाम खुलने का घण्टों इंतजार करते रहे राहगीर
औरैया, (विकास अवस्थी)। कंचौसी रेलवे क्रॉसिग पर मंगलवार दोपहर मौरंग लदे ट्रक के फंसने से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं डाउन लाइन पर ट्रेन आने के चलते फिर से फाटक बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें – औरैया : नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों की उमड़ी भारी भीड़
करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। रेलवे फाटक पर जाम लगने की वजह से राहगीरों को तेज धूप में जाम घण्टों इंतजार करना पड़ा।मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे ट्रेन गुजारने के बाद फाटक बंद किया गया।एक्सप्रेस ट्रेन निकलने पर फाटक पर जाम लगना शुरू हो गया। फाटक खुलने पर जल्दबाजी के चलते मौरंग लदा ट्रक पर फंस गया।
यह भी पढ़ें – भारतीय संविधान को अमल में लाने की हो प्रतिबद्धता
गेटमैन ने किसी तरह ट्रैक से वाहन हटाकर फिर से फाटक बंद कर दिया। इस पर जाम में फंसे वाहन नहीं निकल सके। फाटक बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रेलवे के कर्मचारियों ने मौरंग लदे ट्रक को साइड में लगवा दिया। तकरीबन आधा घंटे बाद फाटक खुलने पर जाम खुल सका। स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया कि व्यस्त रूट होने के चलते ट्रेनों का आवागमन बना रहता है। मौरंग लदा ट्रक फंस जाने से जाम लगा जाता हैं।
यह भी पढ़ें –तीर्थनगरी में त्रियाचरित्र: क्यों महिला नेत्री और उसका पति लगा गिड़गिड़ाने