सेना के बैंड ने लाइव शो कर कोरोना योद्धाओं को किया याद

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

चेन्नई,(वार्ता): सेना के दक्षिण भारत मुख्यालय ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर यहां सेंट जॉर्ज फोर्ट परेड ग्राउंड में रविवार को कोरोना योद्धाओं की याद में सेना बैंड का लाइव प्रदर्शन आयोजित किया। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक मद्रास रेजिमेंटल सेंटर के सेना बैंड ने इस प्रदर्शन के जरिये न केवल कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी बल्कि उपस्थित लोगों की आंखों को भी नम कर दिया। बैंड ने करीब घंटे भर के कार्यक्रम में देशभक्ति के कईं गीतों की धुन बजाई।

यह भी पढ़े– https://sindhutimes.in/modi-will-inaugurate-cable-project-inside-cani-sea-tomorrow/

सेना के इस प्रतिष्ठित बैंड ने मार्शल संगीत से लेकर तमिल गीतों सहित देशभक्ति के गीतों तक व्यापक प्रदर्शन किया। देश भर में सेना के बैंड पहली बार अपने प्रदर्शन के जरिये स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं। एक अगस्त के बाद से ही इस तरह का प्रदर्शन जारी है। इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे तथा कोरोना प्रसार को रोकने मेें लगे कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता का इजहार करना है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/