यूपी के सभी फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीशो की नियुक्ति

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश प्रयागराज

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

प्रयागराज (ST News): उत्तर प्रदेश में परिवार न्यायालय के अलग कैडर का गठन होने के बाद पहली बार सभी परिवार न्यायालयों में प्रधान न्यायाधीशों (प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट) की नियुक्तियां कर दी गई हैं। इस क्रम में 171 अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों को इधर से उधर से किया गया है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जिला जज की रैंक के होंगे और सीधे उच्च न्यायालय के अधीन काम करेंगे। इस क्रम में प्रयागराज में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रामकेश की जगह यहीं पर अपर जिला जज रहे सुनील कुमार चतुर्थ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बनाया गया है। वह जिला जज की रैंक पर काम करेंगे जबकि रामकेश अपर जिला जज के पद पर जिला न्यायालय इलाहाबाद में नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार से प्रतापगढ़ में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय प्रकाश पांडेय इसी पद रहेंगे मगर उनकी रैंक जिला जज के बराबर कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/violation-of-advisory-issued-in-view-of-corona-in-up/

कौशांबी में अनुपम कुमार को अपर जिला जज के पद से प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर नियुक्ति दी गई है। इस पद पर रहे दिनेश तिवारी कौशांबी में ही अपर जिला जज के पद नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार से प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। परिवार न्यायालय के अलग कैडर का गठन होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत दिनों प्रदेश सरकार को न्यायिक अधिकारियों की सूची के साथ परिवार न्यायालयों में नियुक्तियां करने की संस्तुति भेजी थी। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल जाने के बाद यह नियुक्तियां की गई हैं। परिवार न्यायालय के अलग कैडर का गठन होने के बाद पारिवारिक मुकदमों के निस्तारण में तेजी आने की उम्मीद है। इनकी मॉनिटरिंग सीधे उच्च न्यायालय द्वारा किए जाने से भी मुकदमों की संख्या में कमी लाने और समयबद्ध निस्तारण करने में सहूलियत होगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/