published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली, (वार्ता): उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे आंध्र प्रदेश के तीन शहरों को राजधानी बनाये जाने के सरकार के फैसले पर उच्च न्यायालय के अंतरिम स्थगनादेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका की सुनवाई से सोमवार को खुद को अलग कर लिया। न्यायमूर्ति बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई जैसे ही शुरू हुई वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश के शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किये। श्री कुमार ने खंडपीठ को अवगत कराया कि न्यायमूर्ति बोबडे की पुत्री आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई के दौरान एक पक्षकार की ओर से पेश हो चुकी हैं। इतना सुनते ही न्यायमूर्ति बोबडे ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। अब नयी बेंच गठित होगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/