प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित प्रमुख नेता पहुंचे अयोध्या
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश का कल रविवार को होने जा रहे अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक आयोजित की जा रही है। यहां मानस भवन अयोध्या में हो रहे प्रदेश अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के प्रमुख नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके है। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी अयोध्या में ही डेरा डाले हुये है, और कार्यक्रम की सफलता के लिये आयोजकों की टीम के साथ जुटे हुये है। वहीं कल रविवार को सुबह प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित कैम्प कार्यालय से प्रमुख नेता और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये रवाना होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि मानस भवन, अयोध्या में प्रदेश अधिवेशन का अन्तिम रूप दे दिया गया है, और यहां पहुंचने वाले लोगों के स्वागत के लिये हम तैयार है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश मानव सहित उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा नाथ मिश्रा, महामंत्री सिद्वार्थ दुबे आदि हिंदू महासभा के कई कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। पार्टी के मुताबिक प्रदेश अधिवेशन में चुनाव प्रक्रिया का भी कार्यक्रम संपन्न होगा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचारों को रखेगें और पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार की जायेगी।
पंकज तिवारी – प्रवक्ता,
अ0भा0 हिन्दू महासभा, उ0प्र0
मोबाइल नम्बर – 8081006696
अ0भा0 हिन्दू महासभा, उ0प्र0
मोबाइल नम्बर – 8081006696