published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से महेश भट्ट लंबे अरसे के बाद निर्देशन के क्षेत्र में कमबैक कर रहे हैं। यह फिल्म महेश भट्ट की ही सुपरहिट फिल्म सड़क की सीक्वल है।
सड़क 2 में आलिया भट्ट के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ठ की अहम भूमिकायें है। फिल्म के ट्रेलर को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर शेयर किया है। इसके इंट्रोडक्शन में लिखा है, “तीन धाराएं, तीन कहानियां और एक सफ़र।” सड़क 2 के ट्रेलर को पूजा भट्ट ने संजय दत्त को समर्पित किया है। पूजा ने लिखा, “संजू यह तुम्हारे लिए है।” यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/