पूर्वी वायु कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया वायु सेना प्रमुख ने

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के निकट ताजा घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गये हैं। इसके साथ साथ वायु सेना प्रमुख के पूर्वी कमान के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/70-percent-of-deaths-due-to-corona-infection-from-5-states/

एयर चीफ मार्शल ने बुधवार को कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया जहां संबंधित कमान अफसरों ने उनका स्वागत किया और उन्हें लड़ाकू यूनिटों की तैयारियों तथा संचालन क्षमताओं की जानकारी दी। वायु सेना प्रमुख ने इस दौरान इन यूनिटों में तैनात वायु यौद्धाओं से भी मुलाकात की और उनकी हाैसलाअफजायी की। उन्होंने मुस्तैदी के साथ देश की हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी अधिकारियों तथा जवानों की सराहना भी की।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *