वायु सेना प्रमुख ने मिग 21 बाइसन में भरी उडान

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज पश्चिमी वायु कमान के एक बेस का दौरा किया तथा लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन में उडान भरकर वायु यौद्धाओं का हौसला बढाया। वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा , “ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया पश्चिमी वायु कमान के एक अग्रिम बेस के दौरे पर हैं । वायु सेना प्रमुख बेस की संचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे और वहां तैनात वायु सेना के
जांबाजों के साथ बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/portal-of-welfare-schemes-of-tribal-people/

” ट्वीट में कहा गया है , “ एयर चीफ मार्शल बेस में तैनात स्कवाड्रन के विमानों के पायलटों से भी मिलेंगे । इस दौरान वायु सेना प्रमुख ने प्रमुख लड़ाकू विमान मिग 21 बाइसन भी उडाया। ” एयर चीफ मार्शल ने इससे पहले गत 26 फरवरी को बालाकोट स्ट्राइक का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भी मिग 21 बाइसन विमान में उडान भरी थी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/