उप्र में एडवाइजरी का उल्लंघन, 31,79,231 का चालान

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी द्वारा जारी एडवाइजरी के उल्लंघन के क्रम में पुलिस ने आज तक राज्यभर में 31 लाख 79 हजार 231 वाहन चालको का चालान करने के साथ ही 60 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने रविवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले कुल 31,79,231 लोगों का चालान किया गया। इस अवधि में कुल 66989 वाहन सीज किये गये हैं।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/corona-special-vigilance-in-seven-districts/

उन्होंनेे बताया कि एडवाइजरी की अनदेखी के करने वालो से कुल 60 करोड़ 17 लाख 65 हजार 679 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 178345 लोगों के खिलाफ अभी तक धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। इनके अलावा ई-सी एक्ट के तहत 785 मामले दर्ज कराये गये।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *