published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): सोलर सेल और मॉड्यूल का निर्माण करने वाली दुनिया की एकीकृत सौर कंपनियों में से एक अदाणी समूह ने विश्व में सबसे बड़े सौर ऊर्जा उत्पादक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
एजीईएल ने 10.1 गीगा वॉट की परियोजनाओं की निर्माणाधीन और प्रदत्त क्षमता के संदर्भ में वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिससे यह बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के मामले में निश्चित रूप से अग्रणी बन गया है। समूह की सोलर पोर्टफोनियो 12.32 गीगा वॉट है। जो कि वर्ष 2019 में अमेरिका की कुल स्थापित क्षमता से अधिक है। समूह ने वर्ष 2025 तक 25 गीगावॉट उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष श्री गौतम अदाणी ने कहा कि “इस रैंकिंग को प्राप्त करना एक पर्यावरण हितैषी ऊर्जा के भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का सीधा परिणाम है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/saif-arjun-will-work-in-a-horror-film/
जहां हमें दुनिया की सबसे बड़ी सोलर कंपनी का दर्जा पाने की खुशी है, वहीं हम मानते हैं कि जैसे-जैसे दुनिया डिकार्बनाइज्ड ऊर्जा परिदृश्य में प्रवेश करती जा रही है, हमारे लिए अभी बहुत कुछ करना शेष है। हमारा अनुमान है कि अगले दशक में अक्षय ऊर्जा की लागत तेजी से कम होने और उद्योगों को फिर से बड़े पैमाने पर ले जाने वाली तकनीकी क्षमता के कारण पैदा हुए व्यवधान के परिणामस्वरूप कई व्यापार मॉडन प्रभावित होंगे। श्री अदाणी ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि हमारा अक्षय ऊर्जा का प्लेटफॉर्म हमारे मुख्य व्यवसाय के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा और हम मानव जाति के सामने आने वाली कुछ सबसे गंभीर समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे, जिसमें अन्य कई समस्याओं के अलावा किफायती विकेंद्रीकृत ऊर्जा, स्वच्छ जल की उपलब्धता, एक वैकल्पिक ईंधन के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन, और सूक्ष्म कृषि शामिल हैं। प्रमुख उद्योगों, डेटा सेंटर प्रदाताओं, और अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने की सोच रखने वाली वैश्विक एकीकृत ऊर्जा कंपनियों के साथ साझेदारी करना भी हमारे विकास को गति प्रदान करेगा। एजीईएल केवल पांच वर्ष पहले लॉन्च किया गया था, और अभी तो यह हमारी शुरुआत है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/