पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने की आत्महत्या

अपराध इटावा उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

इटावा ,(ST News): उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर क्षेत्र में गिरफ्तारी से बचने के लिए एक वांछित आरोपी ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरूवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को महेवा निवासी एक आरोपी पुष्पेंद्र दोहरे को पुलिस टीम पकड़ने गयी थी। पुलिस टीम को देखते ही उसके अपने को आग लगाने की धमकी दी। पुलिस ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन इस बीच उसने अपने ऊपर दो बोतल ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली थी । आग लगता देख पुलिस टीम ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे ।आग से बचाने के चक्कर मे खुद पुलिस टीम के कई सदस्य झुलस गये। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे पुष्पेन्द्र दोहरे को सैफई मैडीकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। श्री तोमर ने बताया कि आग लगाने वाली प्रयोगशुदा माचिस, दो ज्वलनशील पदार्थ की खाली बोतल और आरोपी के जले हुए कपडे बरामद हुए थे। आरोपी के खिलाफ इटावा ओर आसपास के थानों में 12 अपराधिक मामले दर्ज है। पुष्पेंद्र कानपुर देहात से वांछित था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/kushinagar-two-crooks-involved-in-petrol-pump-robbery-arrested/

गिरफ्तारी के समय पुष्पेंद्र एकलव्य ग्रुप ऑफ ऐजूकेशन इंस्टिट्यूट में मौजूद था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद अपने ऊपर प्लास्टिक की दो बोतलों में भरे हुए ज्वलनशील पदार्थ को डालकर माचिस से आग लगा ली और गाली देते हुए कहने लगा कि आज पुलिस वालों को भी अपने साथ जिंदा जला दूंगा। अपने ऊपर आग लगाकर वह पुलिस वालों के ऊपर झपटा और उलझ गया। पुलिस वालों ने साहस पूर्ण तरीके से आरोपी की जान बचाने के उद्देश्य से उसके शरीर में लगी आग बुझाई। कार्यवाही के दौरान चौकी इंचार्ज महेवा व साथी पुलिसकर्मी भी आग से घायल हो गए । पुष्पेंद्र दौरे की मौत के बाद महेवा में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है । सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह की अगुवाई में बड़ी तादाद में सुरक्षात्मक तौर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है असल में है तैनाती पुष्पेंद्र दौरे की आग लगने से हुई मौत के बाद सजगता बस की गई है ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *