कानपुर में युवक की जलाकर हत्या के बाद फेंका शव, खड़ी मिली प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक

कानपुर टॉप -न्यूज़ न्यूज़

Published by Aprajita

कानपुर, घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का क्षतविक्षत जला शव महाविद्यालय के समीप पड़ा मिला। पास में ही प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक खड़ी मिलने पर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के गांव बारीगांव के लोग सुबह खेतों पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में महाविद्यालय के समीप ईंट भट्ठे पर कुछ कुत्ते मंडरा रहे थे। शंका होने पर ग्रामीण करीब पहुंचे तो युवक का जला हुआ शव पड़ा देखा। इसके बाद गांव व आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक के गले में ताजा घाव देख उसे कुत्तों के नोंचे जाने की आशंका जताई जा रही है।

पूरा शरीर व कपड़े जगह जगह जले हैं, कमर में बेल्ट बंधी है।शव के समीप प्रतापगढ़ के नंबर की बाइक खड़ी मिली है। युवक की जलाकर हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंकने की आशंका बनी है। बाइक की नंबर प्लेट तोड़कर हटाई गई है। पुलिस को बाइक के टूल बॉक्स से मिली आरसी वुक के आधार पर आरटीओ पंजीकरण यूपी 72/5011 दर्ज पाया गया है। एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य एकत्र करने के था पड़ताल कर रही है। शव देखकर प्रतीत होता है कि कहीं और हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/in-the-capital-on-wednesday-after-the-matter-of-conversion-and-marriage-came-to-light-there-was-a-panic-in-the-police-department/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *