शामली मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

शामली, (ST News): उत्तर प्रदेश में शामली के कैराना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैराना प्रभारी प्रेमवीर राणा को सूचना मिली कि जगनपुरा गांव में बाइक सवार इनामी बदमाश शेरखान किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया,तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा।

यह भी पढ़ें  – https://sindhutimes.in/attempted-to-rape-the-girl-in-balrampur-accused-arrested/

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी,जिसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से इस बदमाश की तलाश में थी। उन्होंने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/