ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी तोड़े हैं नियम, रिपोर्ट में किया गया दावा

स्पोर्ट्स

नई दिल्ली; जब से मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों का रेस्टोरेंट में बैठे हुए का वीडियो वायरल हुआ है, तभी से इस तरह के दावे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किए हैं कि कई और खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो-बबल को तोड़ा है। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप जिन खिलाड़ियों पर लगा है, उसकी जांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जा रही है, लेकिन अब सामने आया है कि कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन किया है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अब दावा किया है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ने दावा किया है कि कोहली और पांड्या दिसंबर 2020 के शुरूआत में सिडनी के बेबी स्टोर में शॉपिंग करने पहुंचे थे। यहां तक कि दोनों खिलाड़ियों ने एक महिला के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं, एक अन्य तस्वीर में विराट कोहली को शॉपिंग बैग के साथ देखा जा सकता है।

सिडनी में बेबी विलेज (Baby Village) के नाम से एक शॉपिंग स्टोर है, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एडिलेड टेस्ट मैच के एक सप्ताह पहले या फिर बाद में कुछ भारतीय खिलाड़ी एक कैफे में भी गए थे और उस दौरान खिलाड़ियों ने मास्क नहीं पहन रखा था।वहीं, अगर बात विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शॉपिंग की करें तो ये सच भी हो सकता है, क्योंकि हार्दिक पांड्या आइपीएल 2020 से पहले पिता बने थे, जबकि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर हैं।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/today-on-the-first-trading-day-of-the-week-i-e-monday-the-domestic-stock-market-started-at-the-edge-the-sensex-crossed-the-48000-mark-for-the-first-time/

यह भी पढ़ें;http://ratnashikhatimes.com/u-p-biennial-session-of-the-industrial-training-institute-employees-union/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *