NFL Recruitment 2021: नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड में निकली एकाउंट्स असिस्टेंट की सरकारी नौकरियां, nationalfertilizers.com पर करें आवेदन

एजुकेशन जॉब

नई दिल्ली; NFL Recruitment 2021: सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी-रत्न कंपनी नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने पानीपत, बथिंडा, मार्केटिंग डिविजन और नोएडा स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में एकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 23 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.06/2020) के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार एनएफएल की ऑफिसियल वेबसाइट, nationalfertilizers.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 22 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

यहां देखें एनएफएल भर्ती 2021 अधिसूचना

कौन कर सकता है आवेदन;एनएफएल भर्ती 2021 के अंतर्गत एकाउंट्स असिस्टेंट के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कॉर्मस में स्नातक डिग्री (बीकॉम) उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन;उम्मीदवार एनएफएल की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जा सकते हैं और फिर सम्बन्धित भर्ती के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं – साइनअप, रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं अपलोड डॉक्यूमेंट्स और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान। तीनों चरणों को पूरा करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क;उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय 300 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्ससर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

ऐसे होगा चयन;उम्मीदवारों का चयन एनएफएल द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाना है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट में कम से कम 50 फीसदी अंक लाने होंगे।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/sbi-sco-recruitment-2020-youth-preparing-for-government-job-in-state-bank-of-india-sbi-the-countrys-largest-public-sector-bank/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *